

Patna : मंगलवार को CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगाई गई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. सबसे खास फैसला राज्य की महिला कर्मचारियों के लिए लिया गया है. अब उन्हें उनके कार्यस्थल के पास ही क्वार्टर की सुविधा दी जाएगी, जिससे उन्हें रहने में सहूलियत मिलेगी.

इसके अलावा, बिहार खेल विभाग से जुड़ी तीन नई नियमावलियों को स्वीकृति दी गई है. इसमें बिहार खेल लिपिकीय संवर्ग, अधीनस्थ खेल संवर्ग और खेल सेवा संवर्ग की भर्ती एवं सेवा शर्तें नियमावली 2025 शामिल हैं.
बैठक में अनुसूचित जनजातियों के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया. ‘प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन)’ के तहत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों—जैसे असुर, बिरहोर, बिरजिया, हिलखरिया, कोरवा, मालपहाड़िया, परहईया, सौरि पहाड़िया और सावर—के योग्य परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर परिवार को ₹2,00,000 की राशि चार किस्तों में दी जाएगी. यह पैसा सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा जाएगा, ताकि पारदर्शिता बनी रहे.
