
जमशेदपुर. मच्छर जनित बीमारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों में डेंगू को लेकर जागरूकता अभियान के साथ-साथ एंटी लार्वा छिड़काव किया गया. टीम ने मानगो व जुगसलाई मिलाकर टीम ने 409 घरों की जांच की. इसमें 15 घरों में डेंगू के लार्वा पाये गये. 5138 कंटेनर की जांच की गयी. इसमें 31 में डेंगू के लार्वा पाये गये. उन सभी टीम के सदस्यों द्वारा नष्ट किया गया. सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि अभियान में सबकी सहभागिता जरूरी है. पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक कुल आठ डेंगू मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है.

