FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand:आगामी लोकसभा चुनाव में जमशेदपुर से विद्युत वरण महतो समेत झारखंड के अन्य चार-पांच वर्तमान सांसद नहीं होंगे भाजपा के उम्मीदवार ?

अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर बीजेपी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है,विपक्षी एकता की हुड़दंग के बीच भाजपा देश भर में चुनाव जीत सकने वाले सांसदों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटी हैl

बताते चलें कि इस बार के चुनाव में भाजपा एक साथ कई फॉर्मूलों पर काम कर रही है,पार्टी में मौजूदा सांसदों के टिकट काटने से लेकर नए चेहरों को मौका देने पर मंथन जारी है,इस बार पार्टी दो या इससे अधिक बार लोकसभा चुनाव जीत चुके नेताओं में से ज्यादातर को संगठन की जिम्मेदारी देने जा रही है, साथ ही भाजपा 56 से 70 वर्ष के ज्यादातर सांसदों की जगह 41 से 55 आयु वर्ग वालों को लड़ाने की तैयारी कर रही है,ऐसा इसलिए की एक शख्स को लगातार लोकसभा का टिकट मिलता है तो साथी कार्यकर्ता चुनावी राजनीति से बाहर हो जाते हैंl

बहरहाल इस फार्मूले पर अगर ईमानदारी से अमल हुआ तो झारखंड में भाजपा के आधा दर्जन से ज्यादा वर्तमान सांसदों का टिकट कट जाएगा,इनमें बी डी राम,सुनील सिंह,निशिकांत दुबे,सुदर्शन भगत,पीएन सिंह सहित जमशेदपुर से भाजपा सांसद विद्युत वरुण महतो के टिकट पर कैंची चल सकती हैl
दूसरी तरफ पार्टी अपने वरिष्ठ नेताओं को मार्गदर्शक मण्डल में भेजने का सिलसिला जारी रखेगीl ध्यातव्य हो कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से जो भी उम्मीदवार चुनकर आएंगे उनमें युवा सांसद आधा से ज्यादा होंगे, पार्टी के शीर्ष पुरुष भी युवा आबादी का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहते हैंl
अरविन्द

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now