विधायक बनने के बाद पहली बार पहुंचीं गांडेय
गिरिडीह. झामुमो नेत्री और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन रविवार को मधुबन में चल रहे रामकथा में शामिल हुईं.उन्होंने कथावाचक मोरारी बापू का आशिर्वाद भी लिया.मधुबन में मोरारी बापू द्वारा नौ दिवसीय रामकथा किया गया था. रविवार को समारोह का समापन किया गया.
कल्पना सोरेन विधायक बनने के बाद पहली बार गांडेय विधानसभा पहुंची हैं. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की.
Related tags :