Ranchi.रॉयल्टी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राज्य सरकार अब खनिजों पर सेस लगाने पर विचार कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर मुख्य सचिव एल ख्यांगते ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.बैठक में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चर्चा की गयी.
सूत्रों ने बताया कि सरकार खनिजों पर रॉयल्टी के अतिरिक्त कुछ सेस लगाना चाहती है. कितना सेस लगे इस पर मंथन किया गया. इसे लेकर मुख्य सचिव ने वित्त, खान व भू-राजस्व विभाग को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया है.खबर है कि अगले सप्ताह तक सेस का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेज दिया जायेगा.
गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि रॉयल्टी को टैक्स नहीं माना जा सकता है. राज्य सरकार खनिजों की निकासी पर अलग से टैक्स लगा सकती है. इसके बाद सरकार ने आदेश की समीक्षा विधि विशेषज्ञों से करायी. सूत्रों ने बताया कि खनन स्थलों पर सरफेंस रेंट लगाने पर भी विचार किया जा रहा है.