Adityapur. कुड़मी सेना टोटेमिक का करम महोत्सव 15 सितंबर को आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित किया जाएगा. यह जानकारी शनिवार को कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लालटू महतो ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि पूर्व में करम महोत्सव गांव टोलों में होता था, लेकिन शहीद सांसद सुनील महतो ने इसे शहर के बीचो-बीच रीगल मैदान में कराना प्रारंभ किया था. अब शहरों में करम महोत्सव आयोजित हो रहा है. उन्होंने कहा कि अब कुड़मी समाज जग गया है. चुनाव में भी अब कुड़मी समाज एकजुट होकर मतदान करेगा. करम महोत्सव में झाड़ग्राम की झूमर कलाकार झुमकी रानी महतो अपनी कला बिखेरेंगी. करम महोत्सव 10 वर्ष से शहरों में करने की प्रथा शुरू हुई है. बूढ़ी गाड़ी नाच, नटुआ नाच आदि के कलाकार भी अपना प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन करने वाले टॉप थ्री को 18 हजार, 15 हजार और 12 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इस महोत्सव में 50 हजार तक कोल्हान के तीनों जिला के लोग आएंगे. इस दौरान महोत्सव का पोस्टर जारी किया गया.
Adityapur: कुड़मी सेना टोटेमिक का करम महोत्सव 15 सितंबर को, कोल्हान के तीनों जिलों से जुटेंगे लोग
Related tags :