- जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने पोषण जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
- 01 से 30 सितम्बर तक मनाया जा रहा पोषण माह,
जमशेदपुर. पोषण अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण माह 01 सितंबर से 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल एवं उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार ने समाहरणालय परिसर से पोषण जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.
इस अवसर पर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि जागरुकता रथ जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांवों में घूम-घूमकर महिलाओं और बच्चों को पोषण के बारे में जागरूक करेगा. रथ के माध्यम से पोषण संबंधी जानकारी प्रदान करना और स्वस्थ आहार, स्वच्छता और पोषण संबंधी सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना उद्देश्य है.
महिलाओं और बच्चों के लिए उचित पोषण जरूरी
इस अवसर पर सभी ने पोषण शपथ लिया तथा हस्ताक्षर अभियान में शामिल होते हुए जिला को कुपोषण मुक्त बनाने, स्वस्थ व खुशहाल बचपन, गर्भवती व धात्री माताओं को उचित पोषाहार हेतु जागरूक करने का संकल्प लिया.