Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

JSSC के अध्यक्ष बोले, कदाचारमुक्त हुई है CGL परीक्षा, क्वेश्चन में लगा था क्यूआर कोड, सवालों के जवाब 26 को होगा जारी

Ranchi:. जेएसएससी-सीजीएल परीक्षा पर उठ रहे सवाल पर झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने अपनी बात रखी है. बुधवार को मीडिया से बातचीत में प्रशांत कुमार ने कहा कि पूरी परीक्षा कदाचार मुक्त हुई है. पहली बार परीक्षा में क्वेश्चन पेपर की डिजिटल कोडिंग की हुई. हर क्वेश्चन पेपर के उपरी हिस्से में क्यूआर कोड लगाया गया था. किसी तरह का कदाचार न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे. परीक्षा केंद्रों में 9217 जैमर और 15236 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए थे. बताते चलें कि परीक्षा 21 और 22 सितंबर को ली गई थी. प्रशांत कुमार ने बताया कि क्वेश्चन पेपर के जवाब 26 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा. आयोग के ऑफिस में ही गुरुवार से सीसीटीवी की निगरानी में ओएमआर सीट की स्कैनिंग शुरू कर दी जाएगी. आयोग जल्द से जल्द परिणाम घोषित करेगा. बताते चलें कि इस परीक्षा में छह लाख 39 हजार 900 अभ्यर्थियों के आवेदन वैध पाए गए थे, जिसमें तीन लाख चार हजार 769 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now