Chandil. चौका थाना क्षेत्र के डुबुडीह गांव में शुक्रवार सुबह को कुंआ से एक महिला की शव पुलिस ने बरामद किया. महिला की पहचान 22 वर्षीय गायत्री कुम्हार बताई जा रहीं है. सूचना पर पुलिस पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं. गायत्री कुम्हार की शादी डुबुडीह गांव निवासी लखिंदर कुम्हार के साथ दो वर्ष पहले हुई थी.जानकारी के अनुसार बीते बुधवार रात को दोनो पति पत्नी के साथ आपसी विवाद में झगड़ा हुआ था. जिससे बाद बुधवार रात को ही गायत्री कुम्हार घर से निकल गई थी.जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चला.
खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिलने पर गायत्री कुम्हार की मायके भी पता लगाया गया,लेकिन कहीं पता नहीं चला..शुक्रवार सुबह को किसी ने देखा की घर के कुछ ही दूरी पर एक कुंआ में शव है,देखने शव की पहंचान गायत्री कुम्हार के रुप में किया गया है. सूचना पर पुलिस पहुंचे तथा शव को कुंआ से निकाला गया तथा मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी बजरंग महतो ने बताया कि दोनो पति पत्नी के बीच आपकी विवाद में मारपीट हुआ था..जिसकी शिकायत महिला के पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें मारपीट कर मार कर फैंक देने की मामला दर्ज कराया है.जिसके बाद पुलिस ने महिला गायत्री कुम्हार की पति रथिदंर कुम्हार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.