Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

MGM Doctor Strike: एमजीएम के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर रहे, ओपीडी सेवा बाधित, कई बिना इलाज कराये लौटे

Jamshedpur.एमजीएम मेडिकल अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों के द्वारा मंगलवार को भूख हड़ताल करने के साथ धरना प्रदर्शन किया गया. इस कारण अस्पताल में भी ओपीडी बंद था. एमजीएम अस्पताल में भूख हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों के समर्थन में आइएमए के अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी, सचिव डॉ सौरभ चौधरी पहुंचे थे. सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि कोलकाता में जूनियर महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में कोलकाता में डॉक्टरों के द्वारा भूख हड़ताल किया जा रहा है. उसके सपोर्ट में यहां भी धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इधर, एमजीएम अस्पताल में मंगलवार को जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा का बाधित करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर को बंद करा दिया था. वे लोग कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुई गैंगरेप के बाद हत्या के विरोध में हो रहे धरना प्रदर्शन के समर्थन में सुबह छह से शाम छह बजे तक भूख हड़ताल करने के साथ धरना प्रदर्शन किया. डॉक्टरों ने कहा कि दोषियों के खिलाफ अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं गयी. जिसके विरोध में हम लोगों द्वारा भूख हड़ताल के साथ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.

इस दौरान डॉक्टरों के द्वारा ओपीडी बंद करा दिया गया था जिसके कारण इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी परेशानी हुई. काउंटर बंद कराने के बाद इलाज कराने आये मरीजों व उनके परिजनों के द्वारा हंगामा किया गया. मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी ने पुलिस बुलाकर रजिस्ट्रेशन काउंटर खुलवाने की कोशिश की. इस दौरान जूनियर डॉक्टर व अधीक्षक के बीच बकझक भी हुई.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now