Jamshedpur NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

Banna Gupta Campaign : जमशेदपुर पश्चिमी से कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कई इलाकों में की पदयात्रा व जनसभा, सरयू राय पर बोले, भगोड़ा प्रत्याशी को लेकर जनता सब जानती है

Jamshedpur.जमशेदपुर पश्चिमी से इंडिया गठबंधन के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने शास्त्रीनगर और साकची में पदयात्रा कर जनसंपर्क किया. मानगो के शंकोसाई के रहने वाले निवासियों के साथ बैठक भी की. उन्होंने सरकार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित मतदाताओं को दी. सोनारी व धातकीडीह के युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथसोनारी एवं धातकीडीह के काफी संख्या में युवा कदमा के केंद्रीय चुनावी कार्यालय में पहुंचे और बन्ना गुप्ता के प्रति अपनी आस्था जतायी.

बन्ना गुप्ता ने सबको कांग्रेस का पट्टा पहना कर पार्टी में शामिल कराया. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग लूटने वालों की गंदी राजनीति के षडयंत्र में नहीं फंसना है, बल्कि राजनीति के माध्यम से यथासंभव समाजसेवा करनी है.बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस पार्टी ने सरयू राय को मंत्री बनाया, उन्होंने पिछले चुनाव में अपनी ही पार्टी को रसातल में भेज दिया. आज फिर उसी पार्टी का नाम आगे कर वे जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं, किंतु विपक्ष का भगोड़ा प्रत्याशी कितना भी रायता फैला ले, ये जनता है, सब जानती है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जमशेदपुर की जनता पढ़ी लिखी, बुद्धिजीवी एवं सुसंस्कृत विचारों की है. वो जात-पात-धर्म के पचड़े में नहीं फंसेगी, बल्कि विकास के नाम पर अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी.

जमशेदपुर की जनता देख रही है कि सोनारी दोमुहानी संगम में भव्य द्वार किसने बनवाया. जनता देख रही है कि मानगो में फ्लाइओवर का काम किसने आरंभ करवाया. जनता देख रही है कि एमजीएम के नये अस्पताल भवन का उद्घाटन हो चुका है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड की माताओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना का लाभ पहुंच रहा है. कदमा सोनारी की सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है. जमशेदपुर की हर गली में पेवर्स ब्लॉक लगाये जा चुके हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जो काम अधूरे बच गये हैं, उन्हें पूर्ण करने के लिए कृतसंकल्पित हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now