Chaibasa. भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को सदर प्रखंड व चाईबासा नगर के कार्यकर्ताओं के साथ करीब 10 किमी तक पार्टी के झंडे-बैनर के साथ बाइक रैली निकाली. रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने जिंदाबाद के नारे भी लगाये. रैली के दौरान रूंगटा गार्डेन चौक, माहुलसाई, गुटुसाई, गांधीटोला, नीमडीह न्यू कालोनी बालमंडली, पोस्ट ऑफिस चौक, शहीद पार्क, बड़ी बाजार, मोचीसाई, मेरीटोला, गाड़ीखाना, बसस्टैंड चौक, सदर बाजार, कालीमंदिर रोड, कोर्ट रोड होते घंटाघर के पास चुनाव कार्यालय तक जनसंपर्क किया गया. रैली में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, जिला परिषद सदस्य लालमुनी पूर्ति, महिला मोर्चा अध्यक्ष दुर्गावती बोइपाई, प्रताप कटियार, राकेश बबलू शर्मा, सन्नी पासवान, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष चंदन झा, सदर मंडल अध्यक्ष सिकंदर सुंडी, नगर अध्यक्ष पवन शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष अक्षय खत्री, सुकमती बिरुवा, हेमंती विश्वकर्मा, रामानुज शर्मा, गुलशन सुंडी आदि शामिल थे.
Geeta Balmuchu: गीता बालमुचू ने जनसंपर्क कर मांगे वोट, भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली बाइक रैली, लगाये नारे
Related tags :