Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Election 2024 : रुझानों में झारखंड में JMM की सरकार, एनडीए 28 तो इंडिया 51 पर पहुंचा

रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही राज्य में बनने वाली सरकार की रूपरेखा तय होने लगी है. झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को चुनाव हुए थे. अब नजरें बनने वाली नयी सरकार पर टिकीं हैं. हालांकि इंडिया गठबंधन अब तक के परिणामों में आगे चलने के साथ ही गठबंधन को 51 सीटों पर बढ़त है. जबकि एनडीए 28 सीटों पर आगे है. 2 सीटों पर अन्य दल बढ़त में हैं. अगर यह रुझान नतीजों में तब्दील होता है तो झारखंड में हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनने की ओर बढ़ रहे हैं.

इस चुनाव में आरजेडी का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है. आरजेडी ने ने छह सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें 5 पर वह बीजेपी से आगे है. झारखंड विधानसभा की कुल 81 सीटों में से आरजेडी केवल 6 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है. रुझानों में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सबसे आगे है. जेएमएम 30 सीटों पर आगे हैं, जबकि बीजेपी 26 सीटों पर है. जेएमएम का इस बार झारखंड में नारा था कि, ‘हेमंत दोबारा’. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं और बहुमत के लिए 41 सीटें चाहिए.

अगर शुरुआती रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो जेएमएम गठबंधन सरकार बना सकती है. कांग्रेस 13 सीटों और आरजेडी 5 सीटों पर आगे चल रही है. इस तरह हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बनने की ओर हैं.

कांग्रेस के दो बड़े नेता चल रहे पीछे

इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलता तो दिख रहा है लेकिन राज्य में कांग्रेस के दो बड़े नेता पीछे चल रहे हैं. यहां जमशेदपुर पश्चिम में जदयू से सरयू राय तो कांग्रेस के बन्ना गुप्ता से तो जमशेदपुर पूर्व में बीजेपी की पूर्णिमा कांग्रेस के डाॅ अजय कुमार से आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस के दो बड़े नेता बन्ना गुप्ता और डॉक्टर अजय कुमार, अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में पिछड़ रहे हैं. दूसरी ओर, जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता सरयू राय और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी पूर्णिमा साहू अपने-अपने चुनावों में आगे चल रही हैं.

जेएलकेएम उम्मीदवार जयराम महतो डुमरी सीट से आगे

डुमरी विधानसभा सीट पर चुनाव परिणाम आने लगे हैं. जेएलकेएम उम्मीदवार जयराम महतो डुमरी सीट से आगे चल रहे हैं. जयराम महतो ने जेएमएम की बेबी देवी से 183 मतों की बढ़त बना ली है. बेरमो सीट पर जयराम महतो तीसरे नंबर पर हैं. बेरमो सीट पर कांग्रेस के अनूप सिंह आगे चल रहे हैं.
पलामू के बिश्रामपुर विधानसभा में छठे राउंड की गिनती में आरजेडी के नरेश सिंह 6933 वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी दूसरे नंबर पर हैं, उन्हें 17578 वोट मिले हैं. समाजवादी पार्टी की अंजू सिंह 7432 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस के सुधीर कुमार को सिर्फ़ 729 वोट ही मिल पाए हैं.

जमशेदपुर पश्चिम से सरयू राय ने बन्ना को पीछे छोड़ा 

पूर्वी सिंहभूम जिले में विधानसभा चुनाव की गिनती जारी है और चार राउंड की गिनती के बाद शुरुआती रुझान आ गए हैं. जमशेदपुर पश्चिम से NDA के सरयू राय 12,139 वोटों से आगे चल रहे हैं. बहरागोड़ा में JMM के समीर मोहंती 5923 वोटों से आगे हैं, जबकि घाटशिला में JMM के रामदास सोरेन 1503 वोटों से आगे चल रहे हैं. जुगसलाई में JLKM के विनोद 25 वोटों से आगे हैं. पोटका में भाजपा की मीरा मुंडा 18736 वोटों से आगे हैं, जबकि जमशेदपुर पूर्वी सीट पर भाजपा की पूर्णिमा साहू 18736 वोटों से आगे चल रही हैं.

हेमंत सोरेन जीत की ओर तो कल्पना सोरेन पीछे 

चुनाव के शुरुआती रुझानों में JMM सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. हेमंत सोरेन, स्टीफन मरांडी जैसे JMM के बड़े नेता आगे चल रहे हैं. चंपई सोरेन, बाबूलाल मरांडी जैसे पूर्व मुख्यमंत्री भी अपने-अपने क्षेत्रों से आगे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी धनवार से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के इरफान अंसारी जामताड़ा से आगे चल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सरायकेला से आगे हैं. जमशेदपुर के पूर्व और पश्चिम सीटों पर बीजेपी की रणनीति कामयाब होती दिख रही है. यहां से जेडीयू उम्मीदवार सरयू राय और पूर्णिमा साहू आगे चल रहे हैं.  हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधानसभा से जेएमएम उम्मीदवार कल्पना सोरेन भाजपा की मुन्नी देवी से काफी कम अंतर से पीछे चल रहीं हैं.

हेमंत के चार मंत्री भी पीछे 

हेमंत सरकार के 4 मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, बन्ना गुप्ता, हफिजुल हसन अंसारी, बेबी देवी और मिथिलेश ठाकुर पीछे चल रहे हैं. सोरेन परिवार के तीन कैंडिडेट बड़ी बहू सीता सोरेन (भाजपा) जामताड़ा, छोटी बहू कल्पना सोरेन गांडेय और छोटे बेटे बसंत सोरेन दुमका सीट से पीछे चल रहे हैं. हेमंत सोरेन ही बरहेट से आगे चल रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now