New Delhi. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की प्रचंड जीत की सराहना करते हुए इसे विकास और सुशासन की विजय बताया तथा लोगों को आश्वासन दिया कि सत्तारूढ़ गठबंधन राज्य की प्रगति के लिए काम करना जारी रखेगा.
मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन को राज्य विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई दी. साथ ही इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी हमेशा लोगों के मुद्दों को उठाने में सबसे आगे रहेगी. मोदी ने अपनी पोस्ट को राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी टैग किया. मोदी ने कहा, ‘विकास की जीत हुई. सुशासन की जीत हुई. एकजुट होकर हम और भी प्रगति करेंगे. राजग को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाई-बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हृदय से आभार. यह स्नेह अद्वितीय है.’
उन्होंने लिखा, ‘जय महाराष्ट्र.’ मोदी ने कहा कि राजग के जनहितैषी प्रयासों की गूंज हर जगह सुनाई दे रही है.
उन्होंने कहा, ‘मैं विभिन्न राज्यों के लोगों को विभिन्न उपचुनावों में राजग उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद देता हूं. हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’ मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें जमीनी स्तर पर राजग कार्यकर्ताओं के प्रयासों पर गर्व है. मोदी ने कहा, ‘उन्होंने (कार्यकर्ताओं ने) कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की… मैं झारखंड के लोगों को हमें दिये समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे.’