पटना. बिहार विधानसभा उपचुनाव में 4 सीटों पर एनडीए को सफलता मिली है. उपचुनाव में महागठबंधन पूरी तरह साफ हो गया. चार सीटों रामगढ़, तरारी, बेलगंज और इमामगंज में एनडीए उम्मीदवार जीते हैं. एनडीए के लिए जीत की सबसे पहली खुशखबरी तरारी विधानसभा सीट से सामने आयी जहां बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत 10507 वोटों से चुनाव जीतकर महागठबंधन के उम्मीदवार राजू यादव (लेफ्ट) को हरा दिया.
रामगढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह 1362 वोटों से जीतें. अशोक कुमार सिंह ने बसपा प्रत्याशी सतीश यादव को हराया है. वहीं बेलागंज में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी ने आरजेडी के विश्वनाथ यादव को हराकर चुनाव जीत लिया है. इमामगंज सीट पर जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी (HAM) चुनाव जीत चुकी हैं. दीपा मांझी रौशन मांझी को 5945 वोटों से चुनाव हरा दिया है. बता दें, बिहार में 4 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव हुए थे.
बिहार उपचुनाव को विधानसभा चुनाव 2025 के चुनाव की दिशा कराने वाला माना जा रहा था. ऐसे में एनडीए को मिली बंपर जीत से लोग आने वाले चुनाव के रिजल्ट के रूप में देख रहे. एनडीए 2025 के चुनाव से पहले से सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र की जोड़ी का रिजल्ट बताकर लोगों के बीच बड़ा संदेश देगी. एनडीए सरकार के फायदे बनाकर लोगों को अपनी ओर करेगी.
महागठबंधन के लिए यह बड़ी हार इसलिए मानी जा रही है कि क्योंकि चार में से 3 सीटों पर महागठबंधन का कब्जा था. तेजस्वी यादव के लिए यह हार निश्चित रूप से समीक्षा का कारण बनेगी.