FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Ramdas Soren: शपथ ग्रहण में भाग लेकर रांची से गालूडीह पहुंचे रामदास सोरेन, कार्यकर्ता संग की बैठक, बोले, बहनों को दिसंबर से मिलेगा 2500 रुपये, मंत्रिमंडल गठन पर भी बोले

Ghatshila. घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन सीएम हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में भाग लेकर शुक्रवार को रांची से गालूडीह पहुंचे. गालूडीह में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं का आभार जताया. इस दौरान रामदास सोरेन ने कहा, सीएम हेमंत की पहली कैबिनेट में महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये देने का निर्णय लेकर अपने वादे को पूरा किया. इस योजना से पलायन रुकेगा. रोजगार की कमी के कारण मानव तस्करी हो रही है. लड़कियां राज्य के बाहर जाने के लिए मजबूर हैं. रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड विधान सभा का प्रथम सत्र 9 से 12 दिसंबर तक आहूत करने का निर्णय लिया गया. इसके पहले उम्मीद है मंत्रालय बंट जायेगा. किसे क्या मंत्रालय मिलेगा इसका अधिकार को मुख्यमंत्री के पास हैं, जो मिलेगा काम करेंगे. रामदास सोरेन ने कहा कि असम के चाय बागान में कार्यरत झारखंड मूल के जनजातीय समूह की दशा एवं उन्हें भविष्य में दिये जाने वाले सुविधा के अध्ययन के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल एवं पदाधिकारियों का दल असम जाकर जमीनी स्तर पर अध्ययन कर सरकार को अपना प्रतिवेदन समर्पित करेगा. इसका निर्णय भी कैबिनेट ने लिया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now