Ranchi. मैट्रिक परीक्षा 2025 का परीक्षा फॉर्म 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक जमा होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. परीक्षार्थी बिना विलंब शुल्क के 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 दिसंबर तक फॉर्म जमा कर सकेंगे. बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारी 17 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को 23 दिसंबर तक सत्यापित कर करेंगे. वर्ष 2005 के इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए भी आवेदन 30 नवंबर से ही जमा होगा. आवेदन जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से जमा होगा.
Related tags :