Jharkhand NewsSlider

Jharkhand Assembly Session : हेमंत सोरेन सरकार के पहले विधानसभा सत्र को लेकर कार्यक्रम तय, 10 को चुने जायेंगे नये स्पीकर, 11 को राज्यपाल का अभिभाषण

Ranchi. हेमंत सोरेन सरकार के पहले विधानसभा सत्र को लेकर कार्यक्रम तय कर दिये गये हैं. नौ दिसंबर से चार कार्य दिवस वाले इस सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण होगा. अगले दिन 10 दिसंबर को नये अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. 11 दिसंबर को दिन के 11.30 बजे से राज्यपाल का अभिभाषण होगा. दूसरी पाली में सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट लेकर आयेगी. सत्र के आखिरी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और अनुपूरक बजट पर वाद-विवाद होगा. इधर, विधानसभा सत्र की अधिसूचना जारी हो गयी है. नौ से 12 दिसंबर तक विधानसभा का सत्र आहूत करने का प्रस्ताव राज्य सरकार ने दिया था. राज्य सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपनी सहमति दे दी है. राज्य सरकार अनुपूरक बजट लेकर आयेगी. मंईयां सम्मान योजना की राशि सहित दूसरी योजनाओं के लिए सरकार सदन में अनुदान मांग रखेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now