Chakulia.. चाकुलिया के पुरनापानी विवाह मंडप परिसर में शुक्रवार को टोटेमिक कुड़मी/कुर्मी समाज की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कोकिल महतो ने की. बैठक में बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती के भतीजे राकेश मोहंती व भांजा (भगीना) अभिलाष पटनायक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया. आरोप है कि विस चुनाव की मतगणना के दिन (23 नवंबर) जमशेदपुर में मतगणना केंद्र के बाहर राकेश मोहंती और अभिलाष पटनायक ने समाज के गौरीशंकर महतो पर हमला किया. कहा गया कि दोनों आरोपी अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांगे, अन्यथा समाज आंदोलन का रुख अख्तियार करेगा.
समाज के वरिष्ठ सदस्य हरिशंकर महतो ने कहा कि हम राजनीतिक हिंसा, मारपीट व हमला करने का पुरजोर विरोध और निंदा करते हैं. विधायक समीर मोहंती का भतीजा राकेश मोहंती व भांजा अभिलाष पटनायक ने कहा कि आरोप निराधार है. हमारी छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. हमने किसी पर हमला नहीं किया. मतगणना केंद्र के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन कैमरे लगाये गये थे. जांच करने पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. यदि आरोप सही पाया गया, तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को तैयार हूं.