FeaturedNational NewsSlider

CMAT 2025: सीमैटके लिए 13 दिसंबर तक आवेदन का मौका, 25 जनवरी को परीक्षा, तीन घंटे में पूछे जायेंगे 100 प्रश्न

Ranchi. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. विद्यार्थी 13 दिसंबर तक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CMAT/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 2500 रुपये चुकाना होगा. वहीं, महिला व अन्य श्रेणी के अभ्यर्थी 1250 रुपये में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. विद्यार्थी सीमैट की रजिस्ट्रेशन फीस 14 दिसंबर की रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. गलती सुधारने के लिए करेक्शन विंडो 15 से 17 दिसंबर के बीच खुलेगा. ऑनलाइन परीक्षा 25 जनवरी को विभिन्न शहरों में होगी. एडमिट कार्ड 20 जनवरी को वेबसाइट पर जारी होगा.

ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की होगी. इसमें अभ्यर्थियों से 400 अंक के लिए 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलेगा. गलत उत्तर देने पर एक अंक काटे जायेंगे. परीक्षा में सफल होनेवाले विद्यार्थी सीमैट स्कोर के आधार पर देशभर के 21 आइआइएम को छोड़ अन्य सभी बी-स्कूल में नामांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे…..

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now