FeaturedJamshedpur NewsSlider

Choukidar Recruitment Exam: चौकीदार भर्ती परीक्षा केंद्रों का एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने किया निरीक्षण, विधि-व्यवस्था संधारण का लिया जायजा, कदाचार मुक्त संपन्न हुई परीक्षा

Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम जिले के 13 परीक्षा केंद्रों में रविवार को चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि-व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. वहीं स्थापना समाहर्ता मृत्युंजय कुमार व जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी भी भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों के विधि-व्यवस्था संधारण का जायजा लिया. एडीएम ने निरीक्षण के दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती, उड़नदस्ता, पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से परीक्षा संचालन कराने का निर्देश दिये. सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही थी. इसके अलावे वीडियोग्राफी भी करायी गयी. जिससे परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल के अलावा महिला पुलिस की भी तैनाती की गई थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Notifications Powered By Aplu