Breaking NewsNational News

RBI की बड़ी घोषणा; किसानों को अब बिना किसी गारंटी के मिलेगा दो लाख रुपये तक कर्ज

Mumbai. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बढ़ती महंगाई से किसानों को राहत देने के मकसद से बिना गारंटी के अब दो लाख रुपये तक का कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है. अभी यह सीमा 1.6 लाख रुपये है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘मुद्रास्फीति और कृषि में उपयोग होने वाले कच्चे माल की लागत में वृद्धि को देखते हुए गारंटी मुक्त कृषि ऋण की सीमा को 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये करने का निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे वित्तीय संस्थानों से कर्ज लेने को लेकर छोटे और सीमांत किसानों का दायरा बढ़ेगा.

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी. बाद में, 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया गया था. आरबीआई ने कहा कि इस संबंध में परिपत्र जल्द ही जारी किया जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now