Gamharia. पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सह यशपुर पंचायत की मुखिया पार्वती सरदार के पति सह सोनू सरदार की शुक्रवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने बडडीह गांव में ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. सरायकेला एसपी द्वारा गठित एसआईटी ने रविवार को सोनू सरदार हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. संभवतः सोमवार को पुलिस इसकी आधिकारिक पुष्टि कर सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है.
यह है मामला
सोनू शुक्रवार को गंजिया गये थे. रात 11 बजे कार से घर लौटते समय घर से कुछ दूरी पर सुनसान जगह पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली मार दी थी. अपराधियों द्वारा उसके सिर व शरीर पर गोली मारी गयी थी. रात एक बजे तक जब स्व सरदार घर नहीं पहुंचे, तो उनकी पत्नी मुखिया पार्वती सरदार ने गंजिया में उनके साथियों को फोन किया. इस दौरान पता चला कि वह रात 11 बजे ही वहां से निकले हैं. समारोह स्थल से महज एक किमी की दूरी पर घर होने के बावजूद तीन घंटा में भी घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू की गयी, तो स्कूल के पास ही कार के अंदर लहूलुहान अवस्था में मृत पाये गये. घटना के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा स्व सरदार के घर पहुंचे थे. घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की थी.