Jamshedpur. एमजीएम थानांतर्गत बालीगुमा में चार साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास करने और उसके साथ अश्लील हरकत करने का एक मामला एमजीएम थाने में दर्ज कराया गया है. इस मामले में बालीगुमा बगान एरिया रोड नंबर 4 निवासी अंकित पांडेय को आरोपी बनाया गया है. मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है.
घटना 14 दिसंबर की शाम करीब 4.30 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नाबालिग सुंदरनगर का रहने वाला है. वह अपने माता. पिता के साथ नानी घर गया था. जहां नाबालिग उनके पड़ासी अंकित पांडेय के साथ गाय को आलू खिला रहा था. उसी दौरान वह उसे अपने घर के पास लेकर गया और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने का प्रयास किया. जब नाबालिग चिल्लाने लगा तो उसने अश्लील हरकत की. नाबालिग अचानक से रोते हुए घर पर आया. इसके बाद मां ने जब पूछा क्या हुआ तब उसने पूरी घटना की जानकारी मां को दी.