Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

BJP को फरवरी के अंत में मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेपी नड्डा की जगह लेगा; झारखंड समेत कई राज्यों में भी बदल जाएंगे प्रदेश अध्यक्ष

New Delhi. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान अध्यक्ष जे पी नड्डा का स्थान लेने वाले पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव फरवरी के अंत तक होने की संभावना है. पार्टी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि जारी संगठनात्मक चुनाव के तहत पार्टी की आधे से अधिक राज्य इकाइयों में मतदान प्रक्रिया जनवरी के मध्य तक पूरी होने की संभावना है. इस प्रक्रिया के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी. एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा की राज्य इकाइयों के लगभग 60 प्रतिशत अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और उनके स्थान पर अगले महीने के मध्य तक नए अध्यक्ष चुने जाने की संभावना है.

पहले राज्य इकाई में होगा चुनाव
भाजपा के संविधान में यह प्रावधान है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने से पहले कम से कम आधी राज्य इकाइयों में संगठनात्मक चुनाव पूरे हो जाने चाहिए. पदाधिकारी ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि नया भाजपा अध्यक्ष फरवरी के अंत तक कार्यभार संभाल लेगा. यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा का नया अध्यक्ष कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो वर्तमान में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर रहा हो, उन्होंने कहा कि वह सरकार या संगठन, किसी से हो सकता है और अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

नड्डा के कार्यकाल को मिला था विस्तार
नड्डा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थी हैं. संयोग से उन्होंने भी 2020 में फरवरी में ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभाला था. पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है, लेकिन 2024 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नड्डा के कार्यकाल को विस्तार दिया गया था. इस चुनाव के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने सत्ता में वापसी की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now