ROURKELA. हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के राउरकेला स्थित कलुंगा रेल फाटक के पास मंगलवार 17 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एक भीषण रेल हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. हादसा उस समय हुआ जब तीन बाइक सवार बंद रेल फाटक को पार करने की कोशिश कर रहे थे.
इस दौरान अचानक ट्रेन की आ जाने पर बाइक में सवार कुल पांच लोग ट्रेन के चपेट में गए. जिस कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया जा रहा था कि उस दौरान एक की रास्ते पर ही मौत हो गई.
अन्य दो घायलों को फिलहाल सरकारी अस्पताल में इलाज कराई जा रही है. ट्रेन की चोट में आने के कारण तीनों के शव क्षत विक्षत हो गये हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के वक्त रेल फाटक बंद था, लेकिन सभी बाइक सवार जल्दबाजी के कारण बंद रेल फाटक के नीचे से गुजरने के कारण वे ट्रेन के चपेट में आ गए. रेल हादसे के बाद इस रूट पर करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गई थी. उधर घटना की खबर पाते ही संबंधित रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए थे. फिलहाल ट्रेनों का परिचालन सामान्य है.