Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Tatanagar: रेलवे मेंस यूनियन के नेताओं ने टाटानगर में रथ पर सवार होकर निकाला विजय सह आभार जुलूस, खूब उड़ा अबीर-गुलाल, जमकर हुई आतिशबाजी

JAMSHEDPUR. रेलवे यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव में जीत को लेकर रेलवे मेंस यूनियन के नेताओं ने टाटानगर में मंगलवार को विजय सह आभार जुलूस निकाला. टाटानगर रेलवे परिसर से निकाला गया यह जुलूस यूनियन की शाखा एक से होकर लाल बिल्डिंग बागबेड़ा रेलवे कालोनी, टाटानगर रेलवे कालोनी होते हुए सीडीओ आफिस, एआरएम आफिस, डीजल शेड, इलेक्ट्रिक लोको शेड, ईएलटीसी होता हुआ मेस यूनियन आफिस पहुंचा.
रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी में विजय जुलूस निकालने से पूर्व जमकर आतीशबाजी की गयी. यहां रथ सजाया गया था. रथ पर यूनियन नेता सवार विजयी मुद्रा में सवार नजर आये. बड़ी संख्या में रेलकर्मियों की उपस्थित में मंडल संयोजक एमके सिंह और केंद्रीय पदाधिकारी जवाहरलाल की अगुवाई में यह जुलूस निकला गया. इसमें बांच के नेता टीटीई एस एन शिव सक्रिय भूमिका भी नजर आ रहे थे. यहां जमकर अबीर-गुलाल भी उड़ा और नेताओं ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर जीत की बधाई दी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now