Noamundi. नोवामुंडी बाजार के पेट्रोल पंप के पास बाइक और बोलेरो की टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसके साथ में बाइक पर सवार उसका भाई घायल हो गया. मृतक की पहचान नोवामुंडी थाना क्षेत्र के संग्रामसाई कॉलोनी निवासी प्रवीण ठाकुर उर्फ बंटी ठाकुर (28) के रूप में की गयी है. वह टाटा स्टील कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था.
घायल की गुलशन ठाकुर उर्फ बादल के रूप में की गयी. घायल गुलशन ठाकुरका टाटा स्टील अस्पताल नोवामुंडी में इलाज चल रहा है. गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. घटना बुधवार देर शाम की है. जानकारी के मुताबिक, प्रवीण और उसका चचेरा भाई चाईबासा से बाइक खरीदकर घर लौट रहे थे.
इसी दौरान नोवामुंडी पहुंचने पर यह हादसा हो गया. लोगों ने बताया कि दोनों ने नयी बाइक खरीदने की खुशी में नशापान कर लिया था. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और बोलेराे व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक टाटा कंपनी में कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था. इसी साल उसकी शादी होनेवाली थी. वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था.