Jharkhand NewsNational NewsSlider

Special Trains: रेलवे परीक्षा को लेकर चलायेगी स्पेशल ट्रेन, 19 से 29 दिसंबर तक रांची-गया-रांची के बीच होगा परिचालन, लगायेगी आठ फेरे

Jamshedpur. राज्यों में होने वाली परीक्षा को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत गया-रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये, यात्रियों एवं परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए इस ट्रेन का परिचालन होगा. गया-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 19, 22, 23, 25, 26, 27, 28 और 29 दिसंबर को गया से चलेगी.

यह ट्रेन कुल 8 ट्रिप चलेगी. यह ट्रेन गया से दोपहर 2.45 बजे खुलेगी और रांची रात के 11 पहुंचेगी. वहीं रांची-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन, यात्रा 21, 23, 24, 26, 27, 28, 29 और 31 दिसंबर को रांची से चलेगी. कुल 08 ट्रिप यह भी ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन रांची से रात 12.30 बजे खुलेगी और मूरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, गोमो, हजारीबाग रोड और कोडरमा होते हुए गया सुबह 08:30 बजे पहुंचेगी. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 02 कोच एवं सामान्य श्रेणी के 14 कोच, कुल 16 कोच होंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now