Breaking NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

“एक आंख में काजल एक आंख में सुरमा” कहावत चरितार्थ कर रहा है  जमशेदपुर, झारखंड आवास बोर्ड।

“एक आंख में काजल एक आंख में सुरमा” कहावत चरितार्थ कर रहा है  जमशेदपुर, झारखंड आवास बोर्ड।

शुरू से ही विवादों और घोटाले से सरोकार रखने के लिए चर्चित आवास बोर्ड इन दिनों काफी चर्चाओं में है।
जहां एक तरफ आवास बोर्ड कोर्ट के हवाला देकर घरों  को तोड़ा जा रहा है। वही आवास बोर्ड जमशेदपुर कार्यालय की नाक के नीचे कार्यालय के बाउंड्री से सटे हुए आवास बोर्ड का जमीन अतिक्रमण किया जा रहा है । आवास बोर्ड द्वारा आए दिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों को बेघर कर रहा है। वही आवास बोर्ड के जमीन पर दबंग किस्म के लोगों द्वारा सरेआम अतिक्रमण किया जा रहा है।जरा सोचिए यह आवास बोर्ड के  कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मिलीभगत के बिना कैसे संभव है ! वहीं इस पूरे मामले में संवाददाता ने जब आवास बोर्ड के एक कर्मचारी से बात की तो उन्होंने संवाददाता को बताया कि इसके लिए कार्रवाई की जा रही है ,वहीं एक रीता महतो नामक महिला पर भी आवास बोर्ड की जमीन अतिक्रमण के मामले में कार्रवाई की जा रही है । वहीं इस पूरे मामले में संवाददाता ने आवास बोर्ड के सचिव से संपर्क करने का प्रयास किया परंतु  समाचार लिखे जाने तक  संपर्क नहीं हो पाया।

सरकार अगर  इस तस्वीर पर नजर डालें तो पता चलेगा, किस तरह आवास बोर्ड के एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा है ।
ए के मिश्र

Share on Social Media