Jamshedpur. उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक गुरुवार को आयोजित की गयी. जिला पंचायत राज पदाधिकारी रिंकू कुमारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिला में संचालित आधार केंद्रों की समीक्षा की गयी . बंद पड़े सेंटरों को यथाशीघ्र चालू करने का निर्देश दिया गया.
समीक्षा के क्रम में पाया गया की 0 से 5 वर्ष के बच्चों का आधार की संख्या बहुत कम है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है. शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि कुछ बच्चे ऐसे हैं जिनका आधार नहीं बन पा रहा है, जिसका मुख्य कारण जन्म प्रमाण पत्र पुराना या नहीं होना है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी ऐसे बच्चों की सूची एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराते हुए जन्म प्रमाण पत्र कैंप लगाकर बनाते हुए आधार पंजीकरण करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में जिला अग्रणी प्रबंधक ने बताया कि पोटका एवं डुमरिया प्रखंड के बैंक में आधार केंद्र की स्थापना कर दी गयी है एवं पटमदा तथा बोड़ाम प्रखंड के बैंक में आधार केंद्र के स्थापना के लिए स्थान चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, इ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सह जिला परियोजना पदाधिकारी, यूआइडी एवं अन्य सभी नामित सदस्य उपस्थित रहे.