FeaturedNational NewsSlider

Tata Consumer Products ने Starbucks के भारत से बाहर निकलने की खबरों को खारिज किया

New Delhi. टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने बृहस्पतिवार को भारतीय बाजार से रेस्तरां शृंखला स्टारबक्स के बाहर निकलने की खबरों का खंडन करते हुए उन्हें ‘निराधार’ बताया. टाटा, अमेरिका स्थित स्टारबक्स कॉरपोरेशन के साथ 50:50 संयुक्त उद्यम में स्टारबक्स ब्रांड नाम के तहत भारत में शृंखला का संचालन करती है. सितंबर के अंत तक स्टारबक्स के 70 शहरों में 457 स्टोर थे और कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2027-28 तक इसे 1,000 तक ले जाने का है. वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की परिचालन आय 12 प्रतिशत बढ़कर 1,218.06 करोड़ रुपये रही थी. हालांकि, विस्तार के कारण इस अवधि में इसका घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में 24.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 79.97 करोड़ रुपये हो गया.

व्यापार आसूचना मंच टॉफलर के माध्यम से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, इसका विज्ञापन प्रचार खर्च 26.8 प्रतिशत बढ़कर 43.20 करोड़ रुपये हो गया और रॉयल्टी 86.15 करोड़ रुपये रही. पिछले महीने टीसीपीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील डिसूजा ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि वह यहां स्टारबक्स शृंखला को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे और स्टोर की लाभप्रदता पर विचार नहीं कर रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now