FeaturedNational NewsSlider

JSSC CGL: सीजीएल-2023 के शार्टलस्टिेड अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच पुलिस सुरक्षा के बीच पूरी, हाइकोर्ट ने लगा रखी है रिजल्ट जारी करने पर रोक

Ranchi.सीजीएल-2023 के शार्टलस्टिेड अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच शुक्रवार को पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न हो गयी. जेएसएसस कार्यालय में प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. जांच के अंतिम दिन शुक्रवार को 471 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र जांच के लिए बुलाया गया था. इसमें से 462 अभ्यर्थी आयोग कार्यालय पहुंचे. उनके प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. 2231 अभ्यर्थियों में 2188 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गयी. 43 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. यह जानकारी आयोग के सचिव सुधीर कुमार गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि प्रमाण पत्रों की जांच का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार को संपन्न हो गया. हालांकि आयोग की ओर से शार्टलिस्टेड अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच कर ली गयी है. इसके बाद भी आयोग परीक्षाफल का प्रकाशन नहीं कर पायेगा. हाइकोर्ट ने विगत दिन जनहित याचिका पर सुनवाई के दाैरान सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now