FeaturedNational NewsSlider

Robin Uthappa: कर्मचारियों का पीएफ जमा नहीं करने पर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ अरेस्ट वारंट, 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतनेवाली भारतीय टीम का रहे थे हिस्सा

बेंगलुरु. 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतनेवाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रॉबिन उथप्पा के खिलाफ शनिवार को अरेंस्ट वारंट जारी किया गया है. दो साल पहले उथप्पा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक : रॉबिन कपड़े बनाने वाली कंपनी सेंचुरीज लाइफ स्टाइल ब्रांड प्राइवेट लिमिटेड के पार्टनर और मैनेजर हैं. उन पर आरोप है कि कंपनी के कर्मचारियों के वेतन से पीएफ काटा गया, लेकिन अकाउंट में जमा नहीं किया गया. बेंगलुरु के रीजनल इपीएफओ कमिश्नर शदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने चार दिसंबर को रॉबिन उथप्पा को करीब 23 लाख रुपये जमा करने का वारंट जारी किया था. पुलकेशीनगर थाना पुलिस जब वारंट रिसीव कराने गयी, तो रॉबिन अपने घर पर नहीं मिले. लोगों ने बताया कि वे अपनी फैमली के साथ दुबई में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 दिसंबर तक पैसा जमा नहीं कराया गया, तो रॉबिन अरेस्ट हो सकते है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now