Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल शनिवार को बोड़ाम प्रखंड की लायलम पंचायत पहुंचे. यहां उन्होंने विकास योजनाओं की स्थिति देखी. उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र, मनरेगा की योजना, पंचायत भवन, जन वितरण प्रणाली दुकान, विद्यालय आदि का निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में बोड़ाम के लायलम में स्वास्थ्य उप केंद्र बंद पाये जाने तथा किसी भी पारा मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति नहीं पाये जाने पर उपायुक्त द्वारा एमओआइसी बोड़ाम को शोकॉज किया गया.
उपायुक्त के निर्देशानुसार सभी 11 प्रखंडों के लिए नामित नोडल पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक शनिवार को अपने प्रखंड क्षेत्र के किसी एक पंचायत का निरीक्षण किया जाता है. उपायुक्त ने कहा कि सरकारी संस्थाएं किस प्रकार कार्य कर रही हैं, विद्यालयों में पठन-पाठन के अलावा अन्य पाठ्येत्तर गतिविधि तथा बच्चों को मिलने वाले सरकार की योजनाओं का लाभ, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषाहार वितरण, बच्चों एवं गर्भवती माताओं के सेहत की निगरानी व उचित परामर्श, स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सीय सेवाओं, जन वितरण प्रणाली दुकानों से ससमय खाद्यान्न का वितरण, साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करती मनरेगा की योजनाओं का सघन अनुश्रवण इस पंचायत स्तरीय निरीक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य है, जिससे किसी समस्या आने पर प्रखंड के पदाधिकारी तत्काल जिला के पदाधिकारी से समन्वय बनाकर समाधान ढूंढ सकें.
उपायुक्त ने पंचायतों के निरीक्षण को लेकर बताया कि यह अभ्यास सरकार की सेवाओं, सुविधाओं से किस तरह आम लोग लाभांवित हो रहे हैं, इसे जानने एवं त्रुटियों, खामियों को दूर करने का प्रयास है. डीसी के साथ एसडीओ धालभूम शताब्दी मजूमदार, बीडीओ बोड़ाम किकू महतो भी मौजूद रहे.