Jamshedpur. जुबिली पार्क में सड़क किनारे वाहनों की पार्किंग पर रोक लग गयी है. जुबिली पार्क एक नंबर गेट से लेकर रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सलेंस तक यातायात पुलिस ने सड़क किनारे के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है. सड़क के दोनों तरफ बांस बल्ली से बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया. जगह- जगह पर नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया है. दिसंबर और जनवरी माह में पिकनिक मनाने काफी संख्या में लोग जुबिली पार्क आते है. जिससे शाम के समय में जाम लग जाता है.
जुबिली पार्क रोड में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने सड़क किनारे के पूरे क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया है. साकची से जुबिली पार्क के अंदर से सोनारी जाने वाले सड़क को नो पार्किंग जोन रोक के बावजूद दो पहिया वाहन पार्किंग करने वालों से यातायात पुलिस जुर्माना वसूल रही है. अब जुबिली पार्क आने वाले लोगों को गेट के बगल में तय पार्किंग में वाहन पार्क करना पड़ रहा है. पहले जुबिली पार्क आने वाले लोग सड़क किनारे ही दो पहिया वाहनों की पार्किंग कर अंदर प्रवेश करते थे.