- –जुबिली पार्क के डॉग स्क्वायड के पास शवदाह गृह बन रहा है, जहां जानवरों का अंतिम संस्कार होगा
Jamshedpur. टाटा के शहर जमशेदपुर ने फिर ऐसा काम किया है, जो समाज को बड़ा संदेश देता है. अब आवारा जानवरों व कुत्तों का अंतिम संस्कार किया जायेगा. जमशेदपुर में जानवरों के लिए शवदाह गृह बनाया जा रहा है. इसमें जानवरों के शवों को जलाया जायेगा. लोग अपने पालतू जानवरों की मौत के बाद यहां ला सकेंगे. जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. जुबिली पार्क के डॉग स्क्वायड के पास जानवरों का शवदाह गृह बन रहा है.इसके निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है. शवदाह गृह में पीएनजी गैस की आपूर्ति पाइपलाइन से की जायेगी. इसके लिए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है. इस प्रोजेक्ट को टाटा स्टील, जुस्को व जिला प्रशासन की भी मंजूरी मिल गयी है. गेल के अधिकारियों ने जानवरों के शवदाह गृह के पास गेल सर्विस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिसका इस्तेमाल जानवरों की बॉडी जलाये जाने के दौरान होगा.
एक सेक्शन में पालतू, तो दूसरे में आवारा जानवरों का अंतिम संस्कार होगा
दो तरह के सेक्शन यहां बनाने की योजना है. इसमें एक हिस्सा में लोग अपने पालतू जानवरों का अंतिम संस्कार करवा पायेंगे. इसके अलावा आवारा जानवरों का अंतिम संस्कार भी वहां किया जायेगा. इससे सड़क पर मरे जानवरों की बॉडी के निष्पादन में मदद मिलेगी.
प्रदूषण रोकने का भी इंतजाम
शवदाह गृह के ऊपर धुआं को शोषित करने वाली चिमनी लगायी गयी है. इस चिमनी से निकलने वाला धुआं पानी के पाइल से होकर गुजरेगा. इससे हवा में उड़ने वाला सूक्षम कण और गंदगी पानी में ही रुक जायेंगे और पर्यावरण में धुआं नहीं फैलेगा.