Breaking NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Jamshedpur:जे.एन.टाटा जयंती समारोह के अवसर पर टाटानगर के लगभग सभी विद्यालयों से निकलने वाले प्रभातफेरी एवं बटने वाले चॉकलेट पर रोक लगाने के बाद टाटा जी की स्मृति में बने टाटानगर के अधिकांश बच्चे नहीं जानते कि कौन थे जे.एन.टाटा ?

टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवान टाटा के जयंती समारोह पर शहर में कई कार्यक्रम कराए जा रहे हैं, इस अवसर पर सड़क से लेकर पार्कों में विशेष सजावट की जा रही हैl

इस दौरान टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा जुबली पार्क समेत पूरे शहर को लाइटिंग से पाटने का कार्य किया जा रहा हैlइस दौरान समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए कई सेलिब्रिटी जमशेदपुर आ रहे हैं,इनमें मुख्य रूप से टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन भी जमशेदपुर पधारेंगे l वह यहां संस्थापक दिवस समारोह के दौरान शहरवासियों को संबोधित भी करेंगे l

ज्ञात हो कि कुछ दशक पूर्व जे.एन.टाटा जयंती समारोह के अवसर पर टाटानगर के लगभग सभी विद्यालयों में प्रभात फेरी,निबंध प्रतियोगिता एवं बच्चों के बीच चॉकलेट का वितरण किया जाता थाl कुछ दशक पूर्व से बच्चों के बीच इस प्रकार के कार्यक्रम ना होने से जमशेदपुर(टाटानगर)के अधिकांश बच्चे यह नहीं जान पाते हैं कि कौन है जे.एन.टाटा?

इस संदर्भ में अभिभावकों का कहना है कि कुछ दशक पूर्व टाटा स्टील के संस्थापक जमशेदजी नसरवान जी टाटा के जयंती समारोह के पूर्व से ही बच्चे इस दिन का इंतजार करते थे क्योंकि बच्चों के बीच इस दिन न सिर्फ चॉकलेट एवं टॉफी का वितरण ही नहीं किया जाता था बल्कि इस दौरान शहर में बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकालकर टाटा जी के नाम का जयकारा लगाया जाता था एवं निबंध प्रतियोगिता भी होता था,जिसमे बच्चे बड़ी चाव से भाग लिया करते थे और जे.एन.टाटा के जीवन पर प्रकाश डालते थेl

पर समय के साथ-साथ टाटा स्टील प्रबंधन के द्वारा अद्भुत सजावट तो की जाती है पर इस प्रकार के आयोजन को कम कर दिया गया है जिससे आजकल के बच्चे जमशेदपुर शहर एवं टाटा शहर किस व्यक्ति के नाम पर बसा है उस बारे में नहीं बता पाते हैंl हालांकि यह पूरा अधिकार टाटा स्टील के अधिकार क्षेत्र में आता है की वह अपने संस्थापक का जयंती समारोह किस प्रकार मनाएl

कुमार मनीष,9852225588

Share on Social Media