Breaking NewsFeatured

सरायकेला-खरसावां :जिला प्रशासन और उद्यमियों की ऑटोक्लस्टर में हुई बैठक ।

सरायकेला-खरसावां :जिला प्रशासन और उद्यमियों की ऑटोक्लस्टर में हुई बैठक ।
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में जिला पुलिस प्रशासन और उद्यमियों की संयुक्त रूप से एक बैठक हुआ ।जिसमें उद्यमियों द्वारा आदित्यपुर एवं गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र की विधि व्यवस्था से संबंधित समस्याओं को रखा गया। आदित्यपुर गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में होटल ,पान की गुमटी ,झोपड़ी नुमा दुकान लगा दिया गया है ।जहां अपराधिक तत्वों के जमावड़े और  उनका अड्डा बाजी होते रहता है। जिससे आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती है। इस तरह की दुकानों से औद्योगिक क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने ,चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं आडाबाजी पर रोक लगाने, के लिए जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित उद्यमियों द्वारा बैठक में किया गया है। वही उद्यमियों द्वारा जिले का ज्वलंत समस्याएं सर्विस रोड में बड़े गाड़ियों को पार्किंग करने कि ओर जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित कराते हुए स्थाई पार्किंग की समस्याओं का निदान करने के लिए जिला प्रशासन का ध्यान केंद्रित कराया गया । जिसे जिला पुलिस कप्तान मोहम्मद अर्शी द्वारा सभी समस्याओं के समाधान के लिए सभी तरह के कदम उठाएं जाने संबंधित और विधि व्यवस्था को हर हाल में कायम रखने हेतु थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
औद्योगिक संगठन एशिया द्वारा पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत आज जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण करने एवं सहयोग करने एवं पेट्रोलिंग करने हेतु चार मोटरसाइकिल जिला पुलिस प्रशासन को सौंपा गया।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ राकेश रंजन , आदित्यपुर थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा एशिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल ,एमडी ऑटोक्लस्टर एसएन ठाकुर चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष अशोक भाटिया ,दशरथ उपाध्याय, नितेश धूत ,संजय सिंह ,संतोष सिंह एवं औद्योगिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ए के मिश्र a

Share on Social Media