Breaking NewsFeatured

प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी एफसीआई के ठेकेदार नहीं मान रहे हैं,सरकारी नियमों को।

झारखंड में एफसीआई के ठेकेदार सरकारी नियमों को ताक पर रखकर कार्य करते हैं ।सरकार के दावे एवं लाख कोशिशों के बाद भी नियमों के अनुसार कार्य नही हो रहे हैं। प्रशासन के आदेश के ठीक इसके विपरीत एफसीआई के ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है। कोल्हान प्रमंडल में कालाबाजारी के बड़े पैमाने पर उजागर होने के बावजूद प्रशासन की सख्ती के बाद भी आज चांडिल गोदाम के समक्ष बड़े बड़े गाड़ियों पर गरीबों के अनाज लदे हुए खड़े हैं परंतु उस गाड़ियों पर सरकारी नियमानुसार कोई बैनर नहीं लगाया गया है। जबकि नियमानुसार खदान की गाड़ियों पर खदान लिखे हुए सरकारी आदेशानुसार बैनर लगाना अनिवार्य है ।जिसकी धज्जियां एफ सी आई के ठेकेदारों द्वारा खुलेआम उड़ाया जा रहा है। इस पूरे प्रकरण पर संवाददाता द्वारा सरायकेला-खरसावा के उपायुक्त श्री इकबाल अंसारी को जानकारी देते हुए इस मामले पर बात की तो उपायुक्त द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी से पूरे मामले को जांच कराने की बातें कहीं गयी। आपूर्ति विभाग में चारों तरफ ऐसा लग रहा है कि लूट का छूट का खुलेआम खेल चल रहा है ।जिसे देखने वाला कोई नहीं है। जिसका जीता-जागता उदाहरण कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर ,सरायकेला ,चाईबासा में बड़े पैमाने पर हुए कालाबाजारी उजागर उदाहरण स्वरूप है। देखना अब यह है कि इस मामले में किस तरह के करवाई होती है ।
ए के मिश्रा

Share on Social Media