Jamshedpur.टाटा स्टील सेंट्रल कैंटीन मैनेजमेंट कमेटी (सीसीएमसी) की मंगलवार को बैठक हुई. इसमें टाटा स्टील के कर्मचारियों की कैंटीन सब्सिडी बंद करने का प्रस्ताव दिया गया है. यह प्रस्ताव मैनेजमेंट की ओर से दिया गया. चीफ एचआरएम ने बताया कि यहां कुल 69 करोड़ रुपये कैंटीन में चालू वित्तीय वर्ष में हुई है, जिसमें से 45 करोड़ रुपये सब्सिडी कंपनी की ओर से दी गयी है. खाने के सामानों की बिक्री पर करीब 24 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस 45 करोड़ रुपये की सब्सिडी को ही बंद करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिस पर अगले मीटिंग में फैसला लिया जायेगा.
इस दौरान वाइस चेयरमैन सह टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज ने इस प्रस्ताव को बाद में बात करने की बात कही. लेकिन मैनेजमेंट ने कहा कि इस तरह के फैसले लिये जाते है और यह फैसला सीसीएमसी में ही होता है, जिस कारण इसमें ही फैसला लेना होगा. इस पर वाइस चैयरमैन नितेश राज ने कहा कि यह फैसला वेज रिवीजन समझौता के वक्त होता है, लेकिन मैनेजमेंट की ओर से बताया गया कि वेज रिवीजन समझौता के वक्त कभी भी कैंटीन को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. सारे फैसले सीसीएमसी में हुआ है. यह बताया गया कि 2009 में, 2014 में और फिर 2020 में अंतिम बार सीसीएमसी में कैंटीन के रेट को लेकर बढ़ोत्तरी की गयी थी.