Chaibasa. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को चाईबासा में बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला. पार्टी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास के नेतृत्व में निकाले गया मार्च कांग्रेस भवन से शुरू होकर शहर के प्रमुख चौक- चौराहों से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचा. विधायक सोनाराम सिंकु के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम प्रेषित आठ सूत्री ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस डॉ भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर की विरासत और उनकी अध्यक्षता में तैयार किए गए संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में अडिग है.
संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस राजनीतिक और कानूनी लड़ाई लड़ रही है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि संविधान और इसके द्वारा गारंटीकृत अधिकारों का सत्तारूढ़ शासन द्वारा उल्लंघन न हो. उन्होंने कहा कि हमें आश्चर्य हुआ कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और वर्तमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने के लिए संसद का इस्तेमाल एक मंच के रूप में किया है.
इस दोरान विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि हर गुजरते दिन के साथ अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणियों को बड़े पैमाने पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया मिल रही हैं. खासकर दलित समुदाय के सदस्यों और नेताओं ने उनकी टिप्पणियों की निंदा की है. सम्मन मार्च में मुख्य रूप से देवेंद्र नाथ चंपिया, नीतिमा बारी, लक्ष्मण हासदा, आनंद सिंकु, मायधर बेहरा, अशरफुल होदा, कैरा बिरुवा, रितेश तामसोय व सोनाराम कोड़ा आदि उपस्थित थे.