Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Rail News’: कोयला लोड मालगाड़ी में लगी आग, गढ़वा रोड-डेहरी आन सोन रेलखंड के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा

Garhwa. पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड-डेहरी आन सोन रेलखंड के मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर कोयला लोड मालगाड़ी में आग लग गयी. दरअसल, बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी के सातवें डिब्बे में आग लगने की घटना सामने आयी. घटना को देख ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने तुरंत इसकी सूचना मालगाड़ी चालक को दी. इसके बाद तत्काल ट्रेन को रोक दिया गया और स्टेशन मास्टर समेत अन्य रेल कर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गये. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

इसके बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गयी. आग कैसे लगी है, इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन अगर समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि ट्रेन में कोयला लदा हुआ था और आग धीरे-धीरे ट्रेन के सभी डिब्बे में आग फैल सकती थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now