FeaturedJamshedpur NewsPoliticsSlider

Adityapur: उद्योग मंत्री संजय यादव का आदित्यपुर में हुआ अभिनंदन, बोले- हम भाजपा विरोधी, लालू यादव के शिष्य हैं, अद्योग के विकास पर भी कह दी बड़ी बात

Adityapur. आदित्यपुर के जयप्रकाश उद्यान में बुधवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन कियसा गया. इस समारोह में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण व उद्योग मंत्री राजद नेता संजय प्रसाद यादव का अभिनंदन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड में नयी उद्योग नीति बनायी जायेगी. साथ ही यहां उद्योगों के विकास के लिए निवेश को बढ़ावा दिया जायेगा, जिससे विदेशी उद्यमी भी आयेंगे और यहां के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि वे भाजपा का सबसे बड़ा विरोधी और लालू यादव के शिष्य हैं.

जात का नहीं जमात की राजनीति करते हैं. इसलिए गोड्डा से तीसरी बार जीत प्राप्त की. झारखंड में आज गरीबों का राज है, इसलिए मुख्यमंत्री के पीछे इडी व सीबीआई लगी है. आज केंद्र सरकार हजारों करोड़ बाकाया नहीं दे रही है. जिसके लिए सरकार कानून का सहारा कर रॉयल्टी अवश्य लेगी. राज्य के मजदूर व किसान के लिए अच्छी योजना बनाई जायेगी. कार्यक्रम को बिहार से आयीं राजद नेत्री सीमा कुशवाहा ने भी संबोधित किया. उन्होंने श्री यादव से उम्मीद जतायी कि वे झारखंड के उद्योगों को पुनर्जीवित करेंगे व कामगारों को न्याय दिलाएंगे.

राजद नेता पुरेंद्र नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री यादव का भव्य अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर पार्टी के कई नेता, कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
बिष्टुपुर स्थित परिसदन में बुधवार को झारखंड राज्य के श्रम कौशल विकास प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का स्वागत ललन यादव जिला अध्यक्ष श्रमिक प्रकोष्ठ ने किया. इस दौरान बलदेव सिंह सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now