Jamshedpur. वसुंधरा एस्टेट मानगो में श्री शिव महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ की शुरुआत बुधवार को शोभा यात्रा से हुई. वृंदावन के कथावाचक बृजनंदन शास्त्री ने श्रीगणेश, मातृका, नवग्रह पूजन के साथ इसकी विधिवत शुरुआत कही. वसुंधरा एस्टेट से एनएच 33 स्थित राधा-कृष्ण मंदिर तक यात्रा गयी. जिसमें शिव-पार्वती और राधा-कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. रास्ते भर लोगों ने रुक-रुककर झांकी का दीदार किया.
मंदिर में व्यास और राधा-कृष्ण की पूजा हुई. वहां से यात्रा पुन: कथास्थल वसुंधरा एस्टेट के लिए निकली. जिसमें लाल-पीली साड़ी में महिला श्रद्धालु माथे पर पल्लव सहित कलश लेकर मंगल गान गाते चल रही थी. रास्ते भर धार्मिक गीत बजते रहे. जिस पर श्रद्धालु नृत्य करते आगे बढ़ते रहे. बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारे लगते रहे. कथास्थल पर कथावाचक बृजनंदन शास्त्री ने शिव महापुराण कथा का वाचन भी किया. उन्होंने कहा कि शुभ कर्माें की यात्रा का नाम ही शोभा यात्रा है.