FeaturedJamshedpur NewsSlider

सीबीएसई : तीन जनवरी के बाद शुरू होगी 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं

परीक्षा नियंत्रक ने भेजा गाइडलाइन, स्टूडेंट्स शेड्यूल के हिसाब से दें एजाम

जमशेदपुर. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से शुरू हो गई. यह 14 फरवरी तक चलेंगी. वहीं, लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी. 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से चार अप्रैल तक चलेंगी. 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक चलेंगी, लेकिन जमशेदपुर के स्कूलों में 1 जनवरी को नववर्ष का अवकाश होने की वजह से यहां पर प्रैक्टिकल परीक्षाएं अधिकतर स्कूलों में 3 जनवरी से शुरू होंगी. सीबीएसई के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज की ओर से सभी स्कूलों के प्रिंसिपल और हेड को लेटर भेजकर प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट, इंटरनल असेसमेंट के लिए गाइडलाइंस भेजी गई है. शेड्यूल के हिसाब से ही स्टूडेंट्स प्रैक्टिकल दें, कोई दूसरा चांस उन्हें नहीं दिया जाएगा.

बोर्ड ने कहा है कि यह सुनिश्चित हो कि प्रैक्टिकल परीक्षा एक जनवरी से शुरू हो जाएं और डेटशीट की जानकारी छात्रों और पैरेंट्स को दी जाए. बोर्ड ने कहा है कि असेसमेंट होने के बाद स्टूडेंट्स के मार्क्स लिंक में अपलोड किए जाएं. मार्क्स अपलोड करने के दौरान स्कूल प्रिंसिपल सुनिश्चित करें कि सही मार्क्स अपलोड किए जा रहे हैं, क्योंकि बाद में कोई सुधार नहीं किया जाएगा.

सीबीएसई की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें संबंधित विषय की डेट पर प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थित होना होगा, क्योंकि कोई परीक्षा फिर से आयोजित नहीं की जाएगी. यदि किसी छात्र को कोई समस्या है तो वह अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा या मूल्यांकन के दौरान कोई भी स्टूडेंट्स परीक्षकों से संवाद करने या उन्हें प्रभावित करने का प्रयास नहीं कर सकता है. अगर कोई भी छात्र ऐसा करता है तो परीक्षकों को ऐसे मामलों की तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए.

12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम एक्सटर्नल एग्जामिनर ही लेंगे

12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा एक्सटर्नल एग्जामिनर ही लेंगे. स्कूलों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि एग्जाम बोर्ड की ओर से नियुक्त किए गए एग्जामिनर ही लें. अलग-अलग गतिविधियों में स्टूडेंट्स का शेड्यूल देखकर डेटशीट तैयार की जाएगी. बोर्ड ने कहा है कि प्रैक्टिकल परीक्षा देते हुए हर ग्रुप के स्टूडेंट्स का फोटोग्राफ भी बोर्ड को भेजना होगा. इसमें परीक्षक, पर्यवेक्षक के साथ स्टूडेंट्स का भी चेहरा दिखाना भी जरूरी है.

प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए बाहर से नहीं आएगा परीक्षक

10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं प्रोजेक्ट स्कूल खुद कराएंगे. इसके लिए बाहर से कोई परीक्षक नहीं आएगा. स्कूलों को खुद ही प्रैक्टिकल की आंसर शीट का इंतजाम करना होगा. यह सीबीएसई उन्हें उपलब्ध नहीं कराएगा. बोर्ड ने कहा है कि 12वीं के लिए कुछ विषयों के लिए बाहर से परीक्षक आएंगे. स्कूल के शिक्षक उनकी मदद करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now