FeaturedJharkhand NewsSlider

विश्व हिंदू परिषद का समरसता रथ पहुंचा कोडरमा, जिले में रथ का हुआ स्वागत

कोडरमा. जिला में सनातन संप्रदाय में हिंदुओं की आपसी भाईचारा, प्रेम, सद्भाव को बढ़ावा देने, हिंदू संप्रदाय में सामाजिक समरसता का स्थापना हो इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद की सामाजिक समरसता रथ बुधवार संध्या छह बजे कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड में सड़क मार्ग से पहुंची. रथ का रात्रि विश्राम दुर्गा मंडप चंदवारा में हुआ, वहीं नाै जनवरी को प्रातः आठ बजे एक छोटी सभा का आयोजन दुर्गा मंडप में किया गया है. नाै बजे झुमरी तिलैया के विभिन्न सेवा बस्तियों से होकर रथ अड्डी बांग्ला अवस्थित सीताराम ठाकुर वाडी पहुंचेगी.

एक छोटी सभा का आयोजन के बाद 11 बजे के आसपास ध्वजाधारी धाम आश्रम कोडरमा रथ का आगमन होगा. वहां भी एक छोटी सभा का आयोजन किया गया है. लगभग 12:30 में जयनगर के दुर्गा मंदिर पहुंचने की योजना बनी है. वहां भोजन के पश्चात रथ मरकच्चो दुर्गा मंडप मंडप पहुंचेगी छोटी सभा के बाद रथ गिरिडीह जिले में लगभग छह बजे पहुंचने का अनुमान है.

श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के पहली वर्षगांठ पूरे देश में 11 जनवरी पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी के दिन मनाने का निर्णय लिया गया है. कोडरमा जिले के सभी सनातनियों से आग्रह किया गया ह़ै, मंदिरों की साफ सफाई एवं सजा हो सामूहिक हनुमान चालीसा, श्री राम लला एवं हनुमान जी की आरती प्रसाद का वितरण, संतो, अर्चक पुरोहितों और विद्वानों के द्वारा इस विषय पर मंदिरों में उद्बोधन हो.

शाम के समय महिलाओं से आग्रह किया गया है कि अपने घर से कम से कम पांच दीपक ले जाकर के मंदिरों को सुसज्जित करें. बैठक में प्रांत समरसता सह प्रमुख सह विभाग रथ संयोजक मनोज चंद्रवंशी, जिला मंत्री पंकज दुबे, जिला सह मंत्री राजेश यादव, कोषाध्यक्ष सुनील दास, मठ मंदिर प्रमुख आशुतोष भदानी, जिला सत्संग प्रमुख सत्येंद्र सिंहा, जिला धर्म प्रसार सह प्रमुख पप्पू बर्णवाल, नगर अध्यक्ष अरविंद एकधरा, नगर मंत्री विनय सिंन्हा, नगर सह मंत्री लाल बहादुर चौधरी, नगर विशेष संपर्क प्रमुख मनोज राणा, चंद्रशेखर जोशी, विकास कुमार उपस्थित रहे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now