

सिखों के पांचवे गुरु “गुरु अर्जुन देव जी” के शहादत दिवस के मौके पर आज दयाल बिल्डर द्वारा बिस्टुपुर में छबील लगा कर राहगीरों में मीठा सरबत और चना वितरण किया गया l


इस मौके पर दयाल बिल्डर के डायरेक्टर सरदार गुरदयाल सिंह, सरदार सुरेंदर पाल सिंह (T2),साहेब सिंह, प्रताप सिंह, रवि जग्गी , अजय सिंह , दयाल बिल्डर्स के सभी स्टाफ मेंबर्स और कई गढ़मान्य लोग उपस्थित थे l