Slider

जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुसुम पूर्ति एवं उपाध्यक्ष के लिए डॉ.कविता परमार ने किया लविंग शुरू

जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए कुसुम पूर्ति एवं उपाध्यक्ष के लिए डॉ.कविता परमार ने किया लविंग शुरू

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का परिणाम आते ही पूर्वी सिंहभूम जिलावासियों में कौन बनेगा जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पर चर्चा शुरू हो गई है l विभिन्न चौक-चौराहों,राजनीतिक पार्टी के कार्यालय में इसी बिंदु पर चर्चा चल रही है l
ज्ञात हो कि पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के महिला के लिए आरक्षित है l जिला परिषद-6 क्षेत्र से निर्वाचित कुसुम पूर्ति ने जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए लाबिंग तेज कर दी है l उल्लेखनीय है कि पूर्वी सिंहभूम जिला के कुल 27 जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं l सूत्रों की माने तो अधिकांश नवनिर्वाचित जिला पार्षद सदस्य कुसुम पूर्ति के नाम पर सहमति जता चुके हैं, हालांकि जिला परिषद क्षेत्र -20 से निर्वाचित पार्वती मुंडा, तथा जिला परिषद क्षेत्र -10 से निर्वाचित बारी मुर्मू के भी समर्थक इनके पक्ष में समीकरण तैयार करने हेतु प्रयासरत हैं l
जिला परिषद चुनाव में लगभग 16-17 जिला परिषद सदस्य भाजपा समर्थित दिख रहे हैं, इसमें से अधिकांश जिला पार्षद, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के काफी करीबी हैं, इसके अलावा कई नवनिर्वाचित अन्य जिला पार्षद से भी राजकुमार सिंह के व्यक्तिगत मधुर संबंध हैl ऐसे में पूरे जिले वासियों एवं विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता एवं नेताओं की नजर राजकुमार सिंह की ओर है l
वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए जिला परिषद-8 क्षेत्र से निर्वाचित डॉ.कविता परमार रेस में सबसे आगे दिख रही है l
हालांकि अभी जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चयन में काफी समय हैं,ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दल क्या- क्या समीकरण तैयार करते हैं, भविष्य के गर्त में हैl

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now