Ranchi. अलकायदा मॉड्यूल के संदिग्ध शाहबाज अंसारी को लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के चितरी अंबा टोली से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व झारखंड एटीएस की टीम ने गिरफ्तार किया. वह वहां अपने साढ़ू जमील अंसारी (पिता-समीउल्लाह अंसारी) के घर में चार दिनों से छिप कर रह रहा था. शाहबाज अंसारी रांची के चान्हो थाना क्षेत्र के चान्हो ग्राम का रहनेवाला है. पेशे से यह राजमिस्त्री का काम करता है. इसके घर के लोग टेलरिंग के कार्य से भी जुड़े हुए हैं. गिरफ्तारी के बाद इसे लोहरदगा सिविल कोर्ट में पेश किया गया. वहां से तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर उसे रांची लाया गया है, जहां पर उससे पूछताछ की जा रही हैै. शनिवार को उसे दिल्ली ले जाया जायेगा.
पुलिस के अनुसार, यह अन्य आरोपियों के साथ हथियार चलाने की ट्रेनिंग लेने के लिए गया था. लेकिन, पुलिस की छापेमारी के दौरान शाहबाज फरार हो गया था. यह दिल्ली स्पेशल सेल के कांड संख्या-301/24 का आरोपी है. इससे पहले लोहरदगा शहरी क्षेत्र से एक युवक को एटीएस ने गिरफ्तार किया था. फिर कुड़ू थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी थी. जहां से हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये थे, लेकिन आरोपी नहीं पकड़ा जा सका था. अब सेन्हा थानाक्षेत्र से एक संदिग्ध की गिरफ्तारी से लोग सकते में हैं.